2019 CA का रिजल्ट की पूरी जानकारी


ca course ka result




CA कोर्स की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा के 2 महीने बाद ICAI रिजल्ट घोषित किया जाती है | पिछले कुछ सालों में चार्टेड अकॉउंटेट की मांग में वृद्धि हुई है इसके कारन उम्मीद की जा रही है की इस बार CA का रिजल्ट अच्छा जायेगा | आप 2019 में सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल  का रिजल्ट कैसे जान सकते है, CA ka result 2019 जानने के क्या क्या तरीके है , 2019 की सीए परीक्षा में पास होने के लिए मिनिमम कितने प्रतिशत अंको की जरुरत होती है और पुरे परिणाम विश्लेषण के बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे |

Ca परीक्षा पास करने के लिए जरुरी अंक

CA कोर्स में 3 लेवल में परीक्षा होती है | CA फाउंडेशन, CA intermediate और CA फाइनल तीनो लेवल की परीक्षा में पास अंक के लिए न्यूनतम प्राप्तांक निर्धारित किये है | इन तीनो परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 40% और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाने आवश्यक है | इन प्राप्तांक के बाद ही आप आगे के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | अगर रिजल्ट आने के बाद किसी छात्र को अपने परिणाम से संतुष्टि नहीं है तो मार्क्स के सत्यापन और अपनी प्रश्नपत्र की सत्यापित प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है |
छात्र अपना रिजल्ट ICAI की वेबसाइट पर जाकर और SMS या ईमेल से भी अपना रिजल्ट जान सकते है |

ऑनलाइन जानें CA 2019 का रिजल्ट 


  • वेबसाइट पर नवंबर 2019 का रिजल्ट  रिजल्ट जानने के लिए छात्र सबसे पहले https://icaiexam.icai.org/ पर जाकर क्लीक करें |
  • अब रिजल्ट का सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करें |
  • अब आपके सामने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के विकल्प दिखाई देंगे |
  • इनमें से अपना सही विकल्प चुने |
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, पिन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें |
  • कैप्चा कोड डालकर रिजल्ट पर क्लीक करें |
  • रिजल्ट देखने के बाद आप चाहे तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते है |


ईमेल के द्वारा 2019 CA का रिजल्ट जानने के लिए

सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करें | छात्र सीए परिणाम 2019 आने के 5 दिन पहले तक ईमेल से रिजल्ट जानने के लिए रजिस्टर्ड कर सकते है |

मार्कशीट कब तक मिलती है

CA का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से ही छात्रों को उनकी मार्कशीट ICAI द्वारा भेजना शुरू हो जाता है | तक़रीबन 5 से 6 सप्ताह के भीतर छात्रों को भेज दी जाती है| अगर किसी छात्र को अपनी मार्कशीट प्राप्त नहीं होती है तो CA की हेल्पलाइन पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है | जो छात्र 70% से अधिक अंक प्राप्त करते है उनकी मार्कशीट में विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण लिखा जाता है |

SMS के द्वारा रिजल्ट जाने

CA foundation के छात्र
CAFND के बाद स्पेस दें और फिर अपना 6 अंको का रोल नंबर लिखें |

CA इंटरमीडिएट के छात्र 
CAINTER के बाद स्पेस दें इसके बाद 6 अंको का नंबर लिखें |

CA Final के छात्रों के लिए
CAFNL के बाद स्पेस दें और अपना 6 अंको का रोल नंबर लिखें |

अब इस SMS को 58888 पर सेंड करे दें |

अव्वल आने वाले छात्र 

CA एक कठिन परीक्षा है इस परीक्षा में जो 3 छात्र सबसे अधिक अंको के साथ पास करते है उन्हें ICAI के वार्षिक उत्सव में सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया जाता है| अगर आप 2019 की CA की परीक्षा में 55% से अधिक अंको के साथ पुरे देश में शीर्ष 50 छात्रों में स्थान पाते है | तो आप को ICAI डाक के जरिये आपके CA परीक्षा पास का प्रमाण पत्र भेजेगी |

मार्क्स वेरिफिकेशन 

जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है वे अपने मार्क्स के सत्यापन लिए आवेदन कर सकते है | छात्र CA का रिजल्ट घोषित होने के 1 महीने तक मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते है | मार्क्स के सत्यापन में केवल यह देखा जाता है की आपके मार्क्स में सभी प्रश्न चेक तो किये गए है | और कोई प्रश्न चेक होने से छूट तो नहीं गया है | इसके अलावा अंको का टोटल सही है या नहीं ये भी देखा जाता है |

मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

CA के छात्रों के लिए ICAI ने वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल शुरू किया है | जिस पर जाकर अपने अंको के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | सत्यापन के लिए छात्र परिणाम आने के 1 महीने बाद तक आवेदन कर सकते है | अगर आपके अंको में बदलाव आता है तो ICAI आपकी फीस रिफंड कर देती है | 1 महीने बाद किये गए आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है |

ऑनलाइन सत्यापन के लिए ICAI की वेबसाइट पर जाएँ | इसके बाद ID और Password डालकर लॉगिन करें | इसके बाद Application for verification of answar book पर जाकर क्लीक करें | इसके बाद मांगी गयी पूरी जानकारी भरें | मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक विषय के लिए 100 रूपये फीस लगती है | आवेदन के बाद 2 महीने का समय लगता है इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका वेरिफिकेशन रिजल्ट आने में | छात्र http://icaiexam.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है |

हम उम्मीद करते है की CA के रिजल्ट से जुडी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

Post a Comment

0 Comments