Ca कोर्स में डायरेक्ट एंट्री स्कीम क्या है


ca-course-me-sidhi-bharti-yojna

CA कोर्स आज के सबसे अधिक अवसरों वाला कोर्स है | इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के सामने अच्छे करियर के कई विकल्प होते है | वैसे तो 12th के बाद ही छात्र CA कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | लेकिन जो छात्र जो ग्रेजुएशन कर चुके है क्या वे भी CA कोर्स में प्रवेश पा सकते है और क्या उन्हें भी 12th पास छात्रों की तरह CA फाउंडेशन की परीक्षा देनी होगी | इस तरह के कई सवाल छात्रों के मन में घूमते रहते है | क्या CA  कोर्स में डायरेक्ट एंट्री स्कीम है जिससे छात्रों को CA की प्रवेश परीक्षा ना देनी पड़े | तो छात्रों आपके मन के इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे, इस लिए इसे ध्यान से पढ़ें |

ICAI ने वर्ष 2012 से छात्रों के लिए सीधी भर्ती योजना शुरू की थी | इस योजना के तहत वे छात्र जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है उन्हें CA फाउंडेशन परीक्षा को पास करने की छूट प्रदान गयी थी | यानि की ग्रेजुएशन के बाद छात्र बिना फाउंडेशन की परीक्षा को पास किये सीधे CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |

CA कोर्स में सीधी भर्ती के लिए जरुरी योग्यता

डायरेक्ट एंट्री स्कीम यानि की CA में सीधी भर्ती योजना में छात्र बिना फाउंडेशन की परीक्षा दिए CA इंटरमीडिएट में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | लेकिन इसके लिए ICAI ने कुछ शर्ते निर्धारित की है | सीधी भर्ती के तहत CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कॉमर्स छात्रों को ग्रेजुएशन में मिनिमम 55% और नॉन कॉमर्स छात्रों को ग्रेजुएशन में मिनिमम 60% अंक होना जरुरी है |

इनके अलावा वे छात्र भी इंटरमीडिएट में सीधा प्रवेश पा सकते है जिन्होंने ICSI यानि की कम्पनी सेक्रेटरी और ICWA यानि की कॉस्ट ऑफ़ वर्क अकाउंट्स की इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हो | इन छात्रों को भी CA फाउंडेशन की परीक्षा देने की जरुरत नहीं है ये छात्र सीधे CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जो छात्र ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है और अभी उन्होंने परीक्षा नहीं दी है ऐसे छात्र भी CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है | लेकिन वे अतिकलशिप तभी कर पाएंगे जब वे अपने ग्रेजुएशन की मार्कशीट तय नंबरों के साथ जमा करा देंगे | अगर वे ऐसा नहीं कर पाते है तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द माना जायेगा |

ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ग्रेजुएशन से आये छात्र ऑनलाइन जाकर CA इंटरमीडिएट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवायें |
इंटेरेमेडिएट के रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 1 महीने की ICITSS ट्रेनिंग पूरी करनी होगी |
इसके बाद 3 साल की आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करें |
9 महीने की आर्टिकलशिप पूरी हो जाने के बाद छात्र CA कोर्स के एक ग्रुप या दोनों ग्रुप की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |
अगर आप इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप पास कर लेते है तो आप फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
आर्टिकलशिप के अंतिम 2 वर्षो के साथ ही आपको 1 महीने की AICITSS ट्रेनिंग पूरी करनी होगी |
3 साल की आर्टिकलशिप पास करने के बाद छात्र CA फाइनल के एक ग्रुप या दोनों ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते है |
CA फाइनल के दोनों ग्रुप की परीक्षा पास करने के बाद छात्र CA बन जाते है |
चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन ICAI में करवाए |

ICSI और ICWA से आये छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ICSI और ICWA से आये छात्रों के लिए CA इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बिलकुल सामान्य रुट से आये छात्रों की जैसी है |
CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए |
8 महीने की अध्ययन अवधि पूरी होने के बाद छात्र CA इंटरमीडिएट के एक ग्रुप या दोनों ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते है |
CA इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप या एक ग्रुप की परीक्षा को पास करने के बाद छात्र आर्टिकलशिप के लिए आवेदन कर सकते है |
3 साल की आर्टिकलशिप के अंतिम 6 महीने शेष रहने पर CA फाइनल कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करें |
CA फाइनल कोर्स के दोनों ग्रुप की परीक्षा को पास करने के बाद छात्र CA बन जाते है |
अंतिम प्रक्रिया के तहत चार्टेड अकउंटेंट के रूप में सदस्यता लें |

हम उम्मीद करते है की CA कोर्स में डायरेक्ट एंट्री स्कीम के बारे में दी गयी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

Post a Comment

0 Comments