CA फाइनल कोर्स 2019 की पूरी जानकारी

ca-final-course-full-detail-in-hindi


CA कोर्स के 3 लेवल होते है फाउंडेशन,इंटरमीडिएट और फाइनल | CA फाइनल CA कोर्स का अंतिम लेवल होता है | और इसे पास करने के बाद छात्र CA बन जाते है | छात्रों को रजिस्ट्रेशन से पहले CA फाइनल कोर्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है जिससे की उन्हें इसके रजिस्ट्रेशन और तैयारी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आये | CA फाइनल कोर्स 2019 की परीक्षा के बारे में माना जाता है की यह एक एक बहुत कठिन परीक्षा है, और इसे पास करना बहुत ही मुश्किल है | लेकिन CA परीक्षा को लेकर यह बेवजह का डर लोगो के मन में बना हुआ है | CA फाइनल के लिए अगर छात्र सही गाइडेंस के साथ पूरी लगन और मेहनत के साथ पढाई करें तो इसे पास करना कोई मुश्किल काम नहीं है | लेकिन यह एक देश का बहुत ही प्रतिष्ठित कोर्स है और इसमें प्रतिस्पर्धा भी बहुत है इसलिये इस परीक्षा को पास करने के लिए पुरे समर्पण की जरुरत होती है| आज के इस आर्टिकल में हम आपको CA फाइनल कोर्स 2019 की पूरी जानकारी देंगे इसलिए इसे ध्यान से पढ़ना |

CA फाइनल 2019  के लिए वे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिन्होंने CA इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप की परीक्षा को पास कर कर लिया हो | इसके अलावा ca फाइनल की परीक्षा में छात्र तभी बैठ सकते है जब उन्होंने 3 साल की आर्टिकलशिप में से 2.5 साल की आर्टिकलशिप को पूरा कर लिया हो | 6 महीने की आर्टिकलशिप बची रहने पर छात्र CA फाइनल के लिए आवेदन कर सकते है |

सीए फाइनल विषय
सीए फाइनल में इंटरमीडिएट की तरह 8 पेपर होते है | इन 8 पेपर को 2 ग्रुप में बांटा गया है | प्रत्येक ग्रुप में 4 पेपर होते है |

सीए फाइनल 2019 में पेपर

1: वित्तीय रिपोर्टिंग ( Financial Reporting)
2: रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन Strategic Financial Management)
3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्सAdvanced Auditing and Professional Ethics)
4 ए: कॉरपोरेट लॉ (Corporate Laws)
4 बी: अन्य आर्थिक कानून (Other Economic Laws)
5: एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Advanced Management Accounting)
6: वैकल्पिक पेपर ( Optional Papers)
7 ए: उन्नत प्रत्यक्ष कर कानून (Advanced Direct Tax Laws)
7 बी: अंतर्राष्ट्रीय कराधान( International Taxation)
8: उन्नत अप्रत्यक्ष कानून (Advanced Indirect Laws)

CA फाइनल 2019 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

CA फाइनल 2019  के लिए वे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिन्होंने CA इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप की परीक्षा को पास कर कर लिया हो | इसके अलावा ca फाइनल की परीक्षा में छात्र तभी बैठ सकते है जब उन्होंने 3 साल की आर्टिकलशिप में से 2.5 साल की आर्टिकलशिप को पूरा कर लिया हो | 6 महीने की आर्टिकलशिप बची रहने पर छात्र CA फाइनल के लिए आवेदन कर सकते है |

सीए फाइनल विषय


सीए फाइनल में इंटरमीडिएट की तरह 8 पेपर होते है | इन 8 पेपर को 2 ग्रुप में बांटा गया है | प्रत्येक ग्रुप में 4 पेपर होते है |

सीए फाइनल में पेपर

1: वित्तीय रिपोर्टिंग ( Financial Reporting)
2: रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन Strategic Financial Management)
3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्सAdvanced Auditing and Professional Ethics)
4 ए: कॉरपोरेट लॉ (Corporate Laws)
4 बी: अन्य आर्थिक कानून (Other Economic Laws)
5: एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Advanced Management Accounting)
6: वैकल्पिक पेपर ( Optional Papers)
7 ए: उन्नत प्रत्यक्ष कर कानून (Advanced Direct Tax Laws)
7 बी: अंतर्राष्ट्रीय कराधान( International Taxation)
8: उन्नत अप्रत्यक्ष कानून (Advanced Indirect Laws)

CA फाइनल 2019 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

जिन छात्रों ने CA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है और अपनी 2.5 साल की आर्टिकलशिप पूरी कर चुके है वे छात्र सीए फाइनल 2019  में रजिस्ट्रेशन कर सकते है| रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान है, इसमें छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|

अब ऊपर दिए गए स्टूडेंट टैब पर क्लीक करें |
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लीक करें |
अब इसमें फाइनल के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लीक करें |
अब सामने आये फॉर्म पर पूरी जानकारी भरें और सबमिट करें |
आपको एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को कन्फर्म करें |
दोबारा लॉगिन करे और अपनी रजिस्ट्रेशन फीस और ट्रेनिंग फीस का भुगतान करें |
यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपको ICAI द्वारा एक महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन लेटर भेजा जायेगा|

CA रजिस्ट्रेशन की फीस और वैधता

CA कोर्स में कुल मिलाकर रजिस्ट्रेशन फीस 36500 रूपये लगती है और इसके अलावा 3300 रूपये परीक्षा फीस के रूप में जमा कराने होते है | CA फाइनल परीक्षा में जर्नल सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता है | और जो छात्र समय पर अपनी फीस नहीं जमा करवा पाते है वे 600 रूपये लेट फीस के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA फाइनल कोर्स में एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इसकी वैधता 5 साल के लिए रहती है | इसका मतलब की छात्र 5 साल तक प्रयास कर सकते है उन्हें बार बार रजिस्ट्रेशन करवाने की जरुरत नहीं है | लेकिन प्रत्येक प्रयास के लिए परीक्षा फीस जमा करानी होगी |

CA फाइनल परीक्षा 2019 

CA फाइनल की परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में ली जाती है, और इस साल CA फाइनल  परीक्षा  2019 में भी मई और नवंबर महीने में ही होगी | सीए फाइनल 2019  की परीक्षा फॉर्म भी छात्र ऑनलाइन जमा करवा सकते है | इसके लिए सबसे पहले ICAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें | उसके बाद मांगी गयी जानकारी भरें | और अपना परीक्षा शुल्क का भुगतान करें|

CA फाइनल 2019 एडमिट कार्ड

CA फाइनल परीक्षा 2019  में बैठने के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना जरुरी है | बिना एडमिट कार्ड के छात्र CA फाइनल की परीक्षा में नहीं बैठ सकते है | CA फाइनल की परीक्षा शुरू होने से 21 दिन पहले छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते है |

CA फाइनल रिजल्ट

CA फाइनल का रिजल्ट परीक्षा ख़त्म होने के 2 महीने बाद तक ICAI द्वारा घोषित कर दिया जाता है | CA फाइनल 2019 की परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 % और सभी विषयों में मिलाकर 50 % अंक लाना जरुरी है | छात्र अगर जरुरी अंक प्राप्त कर लेते है तो वे CA बन जाते है | लेकिन अंतिम प्रक्रिया के तहत छात्रों को चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है | रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र चाहे तो किसी भी कम्पनी में जॉब कर सकते है या फिर चाहे तो अपना स्वतंत्र काम कर सकते है |



हम उम्मीद करते है की आपको CA फाइनल 2019  कोर्स से जुडी पूरी जानकारी मिल गयी होगी | आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी हम ऐसी आशा करते है |

Post a Comment

0 Comments