CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

CA-intermediate-course-ki-jankari


CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स की दूसरे लेवल की परीक्षा है | जिन छात्रों ने CA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है, वे छात्र CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | ca इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए और परिणाम जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें | ca फाउंडेशन के अलावा एक सीधा तरीका और है जिसके द्वारा भी छात्र CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत आपको फाउंडेशन की परीक्षा देने की जरुरत नहीं होती है |

सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत जिन छात्रों ने अपना ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री हासिल कर ली है वे छात्र CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमर्स के छात्रों के 55% और नॉन कॉमर्स स्टूडेंट के 60% अंक लाना जरुरी होता है | इनके अलावा वे छात्र जिन्होंने ICSI और ICWA से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है वे छात्र भी CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

CA फाउंडेशन कोर्स में 8 पेपर होते है | जिन्हे 2 ग्रुप में बांटा गया है | ये सभी पेपर सब्जेक्टिव होते है |

  1. Accounting
  2. Corporate and Other Laws
  3. Cost and Management Accounting
  4. Taxation
  5. Advanced Accounting
  6. Auditing and Assurance
  7. Enterprise Information System and Strategic Management
  8. Financial Management and Economics for Finance

CA इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

CA इंटेरेमेडिएट में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र online रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें |
Student टैब पर क्लीक करें |
इसके बाद Course Rajistreshan Form पर क्लीक करें |
अब इसमें इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करें |
अब सामने आये फॉर्म को भरें |
फॉर्म को भरने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें |

CA इंटरमीडिएट की रजिस्ट्रेशन फीस

CA इंटरमीडिएट की रजिस्ट्रेशन फीस को सामान्य रखा गया है जिससे की सामान्य वर्ग के छात्र भी इस कोर्स को कर सके | CA इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन की फीस पूरी एक साथ ही जमा करनी होती है |

CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस

रजिस्ट्रेशन फीस - 15000
स्टूडेंट्स एक्टिविटी फीस - 2000
रजिस्ट्रेशन फीस एज ए आर्टिकल असिस्टेंट - 1000

इस तरह दोनों ग्रुप की कुल मिलाकर 18000 रूपये फीस ली जाती है| लेकिन अगर छात्र केवल एक ही ग्रुप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो रजिस्ट्रेशन फीस 11000 और एक्टिविटी के रूप में 2000 रूपये जमा कराने होते है | और इस तरह उनकी फीस 13000 रूपये लगती है |

जो छात्र सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत यानि की ग्रेजुएशन के बाद आते है उन्हें 15-15 दिन के 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पुरे करने होते है | इनकी फीस 6500 और 7000 रूपये लगती है |

CA इंटरमीडिएट अध्ययन अवधि


इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद छात्र कम से कम 8 महीने के बाद ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है| CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है| छात्र चाहे तो दोनों ग्रुप की एक साथ या एक ग्रुप की परीक्षा एक बार में दे सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा साल में 2 बार ली जाती है मई और नवंबर महीने में |
CA इंटरमीडिएट परिणाम

CA इंटरमीडिएट का परिणाम परीक्षा के 2 महीने बाद घोषित किया जाता है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर एक विषय में कम से कम 40% और सभी विषयों में मिलाकर 50 % अंक लाना जरुरी होता है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा कठिन है लेकिन अगर आप ध्येय बनाकर परीक्षा की तैयारी में जुट जाते है तो इसे पास करना कोई मुश्किल काम नहीं है |

CA इंटरमीडिएट परीक्षा फीस, आवेदन और रिजल्ट

अगर छात्र CA इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ देते है तो उसके लिए छात्रों की फीस 2700 रूपये लगती है और अगर आप केवल एक ग्रुप की परीक्षा देते है तो आपकी फीस 1500 रूपये लगती है | परीक्षा फीस भी छात्र ऑनलाइन ही जमा करा सकते है | इसके लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र फीस का भुगतान कर सकते है | छात्र परीक्षा में तभी बैठ पाते है जब उनके पास उनका आवेदन पत्र हो | ICAI परीक्षा से 21 दिन पहले छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करता है | परीक्षा के 2 महीने बाद तक ICAI रिजल्ट जारी कर देता है | अगर छात्र पास हो जाते है तो वे CA की अगली और अंतिम चरण की परीक्षा CA फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है | लेकिन CA फाइनल की परीक्षा से पहले उन्हें 3 साल की आर्टिकलशिप भी पूरी करनी होती है |

हम उम्मीद करते है की CA इंटरमीडिएट से जुडी सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी | अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिख सकते है |

Post a Comment

0 Comments