जानिए CA कैसे बने

how-become-ca-in-hindi


CA बनना एक कठिन टास्क है | इसमें सफल होने के लिए छात्रों को अपने आप को पूरी तरह समर्पित करना होता है | 12th पास करने के बाद ही छात्रों और उनके पेरेंट्स के मन में एक सवाल रहता है की आखिर CA कैसे बने | CA की कठिन पढाई को आप आसान बना सकते है, अगर आप पूरी तरह से अपने मन में ठान ले की आपको CA बनना है तो फिर आपको CA बनने से कोई नहीं रोक सकता है | लेकिन CA कैसे बने  इसके लिए आपको पूरी जानकारी होना जरुरी है | यह कितने साल का कोर्स है इसमें कितनी परीक्षाएं होती है | इसमें क्या योग्यता चाहिए होती है | और पास होने के लिए कितने प्रतिशत अंक आना जरुरी है | ये वे सभी बाते है जो CA कोर्स को लेकर जानना बेहद जरुरी है |

चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स में छात्रों को 3 चरणों में परीक्षाएँ पास करनी होती है -

CA फाउंडेशन
CA इंटरमीडिएट
CA फाइनल

इन 3 परीक्षाओं के अलावा छात्रों को 3 साल की आर्टिकलशिप और कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम पुरे करने होते है |

CA की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन 

CA फाउंडेशन परीक्षा CA की प्रवेश परीक्षा है पहले ICAI CA फाउंडेशन की जगह CPT के रूप में प्रवेश परीक्षा लेता था | लेकिन अब इसे फाउंडेशन परीक्षा कर दिया गया है | ICAI द्वारा CPT को बदलकर CA फाउंडेशन करने की एक वजह यह भी रही की CA के बारे में एक धारणा यह थी की CA में प्रवेश करना तो आसान है लेकिन इससे निकलना मुश्किल | क्युकी CPT का कोर्स आसान था इसमें सभी पेपर वैकल्पिक प्रश्नो के पूछे जाते थे | लेकिन अब CPT की जगह लायी गयी CA की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन में 2 पेपर वैकल्पिक और 2 पेपर विषय आधारित पूछे जाते है |

CA फाउंडेशन के पेपर -

परीक्षा पत्र 1 
लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार(Principal and Practices of Accounting) -100 अंक
परीक्षा पत्र 2 
व्यापार कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (Business Law and Business Correspondence and Reporting) - 100 अंक
  • व्यावसायिक कानून (Business Law ) - 60 अंक
  •  व्यापार पत्राचार और रिपोर्टिंग (Business Correspondence and Reporting) - 40 अंक

परीक्षा पत्र 3 
व्यापार गणित और तार्किक तर्क और सांख्यिकी (Business Mathematics & Statistics) - 100 अंक
  • व्यावसायिक गणित(Business Mathematics) - 40 अंक
  • तार्किक तर्क (20 अंक)
  • सांख्यिकी (Statistics) - 40 अंक 

परीक्षा पत्र 4 
व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (Business Economics and Business and Commercial Knowledge) -100 अंक)
  • व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics) - 60 अंक
  • व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान (Business and Commercial Knowledge) - 40 अंक

छात्र 12th पास करने के बाद CA कोर्स की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA फाउंडेशन के परीक्षा साल में 2 बार मई और नवंबर महीने में ली जाती है | और परीक्षा के लगभग 2 महीने बाद CA फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित किया जाता है | CA फाउंडेशन की प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 % और सभी विषय में मिलकर 50 % अंक लाना जरुरी होते है |

CA फाउंडेशन कोर्स की पूरी जानकारी 

CA इंटरमीडिएट

CA फाउंडेशन पास कर लेने के बाद छात्र CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | इसके अलावा जिन छात्रों ने स्नातक पास कर ली है वे छात्र भी CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | लेकिन CA इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कॉमर्स के छात्रों के स्नातक में 55% अंक लाना जरुरी होते है | और नॉन कॉमर्स स्टूडेंट के कम से कम 60% अंक लाना जरुरी होते है | CA इंटरमीडिएट में 8 पेपर होते है | और इसे पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 40% और सभी विषयों में मिलकर 50% अंक लाना जरुरी होते है |

CA इंटरमीडिएट के पेपर

  1. लेखांकन (Accounting)
  2. कॉर्पोरेट और अन्य कानून (Corporate and Other Laws)
  3. लागत और प्रबंधन लेखांकनन (Cost and Management Accounting)
  4. कर लगाना (Taxation)
  5. उन्नत लेखा(Advanced Accounting)
  6. लेखा परीक्षा और आश्वासन (Auditing and Assurance)
  7. उद्यम सूचना प्रणाली और सामरिक प्रबंधन (Enterprise Information Systems and & Strategic Management)
  8. वित्त के लिए वित्तीय प्रबंधन और अर्थशास्त्र (Financial Management & Economics for Finance)

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी 

CA आर्टिकलशिप

CA इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप या एक ग्रुप करने के बाद छात्र CA आर्टिकलशिप के लिए आवेदन कर सकते है| छात्रों को आर्टिकलशिप में सिखने को बहुत मिलता है और इससे CA किस तरह काम करता है इसका व्यावहारिक ज्ञान छात्रों को मिलता है |

CA फाइनल

CA इंटरमीडिएट पास कर लेने और कम से कम 2.5 साल की आर्टिकलशिप पूरी कर लेने के बाद छात्र CA फाइनल के लिए आवेदन कर सकते है | CA फाइनल की परीक्षा को बहुत ही कठिन माना जाता है | CA फाइनल में 8 पेपर होते है | और फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की तरह ही CA फाइनल में भी पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 40% और सभी विषयों में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होते है|

CA फाइनल पेपर

  • पेपर – 1: वित्तीय रिपोर्टिंग ( Financial Reporting)
  • पेपर -2: रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन Strategic Financial Management)
  • पेपर -3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्सAdvanced Auditing and Professional Ethics)
  • पेपर -4 ए: कॉरपोरेट लॉ (Corporate Laws)
  • पेपर -4 बी: अन्य आर्थिक कानून (Other Economic Laws)
  • पेपर – 5: एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Advanced Management Accounting)
  • पेपर -6: वैकल्पिक पेपर ( Optional Papers)
  • पेपर -7 ए: उन्नत प्रत्यक्ष कर कानून (Advanced Direct Tax Laws)
  • पेपर -7 बी: अंतर्राष्ट्रीय कराधान( International Taxation)
  • पेपर -8: उन्नत अप्रत्यक्ष कानून (Advanced Indirect Laws)


  •  CA फाइनल की परीक्षा पास कर लेने के बाद छात्र चार्टेड अकाउंटेंट बन जाते है | लेकिन आधिकारिक रूप से मान्यता पाने के लिए उन्हें ICAI में चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होता है |

    इनके अलावा 2 ट्रेनिंग प्रोग्राम भी होते है इनमे से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम ICITSS होती है यह ट्रेनिंग CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद करना होता है | यह 4 सप्ताह की ट्रेनिंग होती है | इसके अलावा एक एडवांस ट्रेनिंग को आर्टिकलशिप के साथ करना होता है | यह ट्रेनिंग AICITSS की होती है, और इसमें में 4 सप्ताह का समय लगता है |

    CA फाइनल की पूरी जानकारी 

    CA कोर्स की फीस 


    ICAI के द्वारा 2019 में CA कोर्स की फीस निर्धारित की गयी है | CA कोर्स को लेकर लोगो को लगता है की यह एक महंगा कोर्स है जबकि ऐसा नहीं है इसकी फीस को बहुत ही कम रखा गया है और एक सामान्य श्रेणी का छात्र भी इस कोर्स को आसानी से कर सकता है |

    CA फाउंडेशन की फीस -  11400
    CA  इंटरमीडिएट की फीस - 27200
    CA फाइनल की फीस - 32300

    CA बनने के बाद कैरियर के विकल्प 


    CA बनने के बाद आप वित्तीय मामलों के जानकर विशेषज्ञ बन जाते है | ऐसे में किसी भी कम्पनी में आप एज ए अकाउंटेंट काम कर सकते है | कम्पनी में आपको कम्पनी के वित्तीय खातों के प्रबंधन , निवेश सलाह, व्यापार से जुड़े क़ानूनी मामलों को सभांलने का काम होता है | इसके अलावा आप चाहे तो स्वयं भी स्वतंत्र रूप से काम कर सकते है | इसमें आप लोगों को वित्तीय सलाह , टैक्स गाइडेंस  और निवेश सबंधी सलाह देकर भी अच्छी इनकम कर सकते है |

    सीए से जुड़े कुछ सवाल हमेशा से लोगो के मन में रहते है आइये जानते है क्या है उनके जवाब 

    Question 1 - CA कोर्स के लिए आवेदन कब कर सकते है ?
    Answer -  ICAI के नए नियम के अनुसार 10th के बाद आप CA फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

    Question 2 - CA की प्रवेश परीक्षा के लिए कब परीक्षा में बैठ सकते है ?
    Answar -  12th पास करने के बाद आप CA की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन में बैठ सकते है |

    Question 3 - क्या केवल कॉमर्स के छात्र ही CA कोर्स कर सकते है ?
    Answer - आप किसी भी विषय से 12th पास करने के बाद Ca की परीक्षा में बैठ सकते है |

    Question 4 - क्या CA कोर्स की फीस बहुत अधिक है ?
    Answar  -  सीए कोर्स की फीस को बहुत ही सामान्य रखा गया है सामान्य छात्र भी यह कोर्स  कर सकते है |

    Question 5 - सीए कोर्स की परीक्षा कब कब होती है ?
    Answer  -  हर वर्ष मई और नवंबर महीने में CA कोर्स की परीक्षा होती है |

    Question 6 - सीए का परिणाम कब आता है ?
    Answer  - परीक्षा के 2 महीने बाद सीए का परिणाम घोषित किया जाता है |

    question 7 - CA मई 2019 में AIR 1st रैंक पाने वाला छात्र कौन है ?
    Answer  -  CA मई 2019 में अजय अग्रवाल ने 650 अंको के साथ 1st रैंक हासिल की है |


    हम उम्मीद करते है की आपको CA कैसे बने से जुडी यह जानकारी पसंद आयी होगी और यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

    Post a Comment

    0 Comments