CA फाउंडेशन कोर्स 2019 की पूरी जानकारी


ca-foundation-course-ki-puri-jankari

CA कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को CA फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होती है | लेकिन ca की प्रवेश परीक्षा के लिए CA फाउंडेशन कोर्स  की जानकारी होना जरुरी है | सीए फाउंडेशन CA कोर्स की प्रवेश परीक्षा है जिसे पहले CPT के नाम से जाना जाता था | लेकिन साथ ही CA के बारे में एक बात बहुत ही प्रचलित थी की  कोर्स में प्रवेश करना तो आसान है लेकिन इससे निकलना उतना ही कठिन | इसलिए इसकी प्रवेश परीक्षा को थोड़ा कठिन बनाया गया है | पहले जहा CPT कोर्स में केवल वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते थे वही CA फाउंडेशन में इस पैटर्न को बदल दिया गया है | और अब CA फाउंडेशन 2019 की परीक्षा  में 2 पेपर वैकल्पिक और 2 पेपर विषय आधारित लिए जाते है |

CA कोर्स में कोई भी छात्र 12th पास करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकता है | बहुत से छात्र और उनके पेरेंट्स को ग़लतफ़हमी रहती है की CA कोर्स केवल कॉमर्स के स्टूडेंट्स ही कर सकते है लेकिन ऐसा नहीं है | आपने कॉमर्स, साइंस या फिर आर्ट्स से 12th पास की हो आप सीए कोर्स 2019 की प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

CA फाउंडेशन कोर्स 2019 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

CA फाउंडेशन कोर्स 2019 में प्रवेश पाने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये | इसके बाद student टैब पर क्लीक करें | इसके बाद course registration form पर क्लीक करे | अब आपके सामने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल में से फाउंडेशन फॉर्म पर क्लीक करें | सामने आये फॉर्म को भरें | रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आप इसका प्रिंट लें लें | इसके बाद इस फॉर्म को 7 दिन के अंदर मांगे गए डॉक्युमेंट्स के साथ जमा करवा दें |

इस फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्युमेंट्स जमा कराने होते है जिनके बारे में जानकारी निचे दी जा रही है |

  • 12th पास की मार्कशीट
  • दूसरे देश के नागरिकों को वहां की नागरिकता का प्रमाण पत्र
  • फॉर्म पर लगाने के लिए रंगीन फोटोज10th की मार्कशीट
  • अगर आप किसी विशेष वर्ग जैसे SC/ST/OBC से है तो उसका वेरीफाइड डॉक्युमेंट|


सीए फाउंडेशन परीक्षा 2019 

CA फाउंडेशन  की परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में ली जाती है | ICAI द्वारा यह परीक्षाओं के लिए तय निर्धारित कार्यक्रम है | परीक्षाओं के 2 महीने बाद ICAI द्वारा परिणाम घोषित किया जाता है | CA की परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को फाउंडेशन के प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक लाना जरुरी होते है | और सभी विषय में मिलाकर 50% अंक जरुरी होते है |

CA फाउंडेशन 2019 की रजिस्ट्रेशन फीस

सीए फाउंडेशन 2019 के रजिस्ट्रेशन की फीस को साधारण रखा गया है | जिससे की सभी वर्ग के छात्र आसानी से इसकी पढाई कर सके |

फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स फीस - 200 रूपये
फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस - 9000 रूपये
छात्र पत्रिका के सदस्यता शुल्क- 200

CA फाउंडेशन के पेपर

CA फाउंडेशन में 4 पेपर होते है जिसमे 2 वैकल्पिक और 2 विषय आधारित होते है |
  1. Principles and Practices of Accounting
  2. Business Law and Business Correspondence and Reporting 
  3. Business Mathematics and LogiCAl Reasoning and Statistics 
  4. Business Economics and Business and Commercial Knowledge 

CA फाउंडेशन अध्ययन अवधि

CA फाउंडेशन कोर्स 2019 में रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को अध्ययन की अवधि 4 महीने की मिलती है | इसके बाद ही छात्र सीए फाउंडेशन 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है| CA फाउंडेशन की तैयारी के लिए 4 महीने का समय आपको कम लग सकता है लेकिन यह पर्याप्त समय है | अगर आप टाइम टेबल बनाकर सही गाइडेंस के साथ पढाई करते है तो आप 4 महीने में कोर्स को तो पूरा कर ही सकते है साथ ही आपको रिवीजन के लिए भी समय मिल जाता है |

CA फाउंडेशन कोचिंग कैसे चुने

कई छात्र CA फाउंडेशन की परीक्षा को आसान समझकर इसके लिए किसी तरह का कोई गाइडेंस नहीं लेते है | लेकिन ऐसी दशा में उन्हें ca फाउंडेशन की परीक्षा को पास करने में असफलता हाथ लगती है | CA फाउंडेशन की परीक्षा में केवल आपके उत्तर ही नहीं उसका प्रस्तुतिकरण कैसा है, और आपने किस तरह उसे समझाकर लिख रखा है, इस बात पर भी ध्यान दिया जाता है | इसलिए CA में अच्छे नंबर लाने के लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है | लेकिन कोई भी सीए फाउंडेशन कोर्स 2019 के लिए कोचिंग चुनते समय कभी भी यह सोचकर गलत कोचिंग ना चुन ले की यह पास है या सस्ती है | हमेशा कोचिंग के माहौल और पिछले सालों में वहाँ का रिजल्ट कैसा रहा है इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही कोचिंग चुननी चाहिए |

हम उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और इसमें दी गयी जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी | इससे आपको CA फाउंडेशन 2019 की पूरी जानकारी मिल गयी होगी |

Post a Comment

0 Comments